बठिंडा/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के बठिंडा से CIA स्टाफ के ASI की शर्मनाक करतूत ने फिर से एक बार इंसानियत को शर्मसार हो गयी है। बताते चले कि ASI को विधवा महिला के साथ बलात्कार करते हुए गांववासियों ने रंगे हाथों काबू कर लिया । बताया जा रहा है कि ASI कुलविन्दर सिंह विधवा महिला के पुत्र पर दर्ज मामले को रद्द करवाने के लिए ब्लैकमेल करके उक्त महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। इस दौरान परिजनों और इलाका निवासियों द्वारा रेप करते हुए ASI की वीडियो भी बनाई गई, जिसमें वह आपत्तिजनक हालत में नज़र आ रहा है और वीडियो में अपनी गलती भी मान रहा है। बताते चलें कि घटना बठिंडा जिले के गांव बाठ की है। पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने नशा तस्करी का झूठा केस दर्ज किया था। उक्त ASI उसके बेटे को बचाने के लिए लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बता दे कि दो दिन पहले भी ASI ने उसे आदेश अस्पताल नज़दीक बुलाकर उसके साथ कार में रेप किया। इसके बाद वह उसके घर आने की ज़िद्द करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार और गांव के लोगों को सारी बात बताई , जिसके बाद गांव वासियों ने फ़ैसला किया कि उक्त ASI को रंगे हाथों पकड़ा जाए क्योंकि यदि वह पुलिस को शिकायत देंगे तो उन की कोई सुनवाई नहीं होगी। जिसके के बाद सभी ने योजनाबद्ध तरीके से ASI को पकड़ लिया। फिर ASI ने मंगलवार को उक्त महिला को फ़ोन करके रात के समय घर आने की बात कही। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे ASI उसके घर पहुंचा और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देने लगा। पहले से ही योजना बना कर छिपे बैठे पारिवारिक सदस्यों और गांववासियों ने ASI को बलात्कार करने की कोशिश करते मौके पर ही पकड़ लिया। उधर थाना नथाना ASI हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने उक्त आरोप ASI कुलविन्दर सिंह को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024