
करतारपुर (संजीव कुमार) : करतारपुर की विश्वकर्मा मार्केट जहां फर्नीचर का कारोबार होता है , वहां रहते एक परिवार के लड़के सुप्रीत सिंह की गत दिवस रविवार को हुई , शादी के अगले ही दिन सोमवार सुबह को लड़का परिवार वालों ने लड़की को इल्जाम लगाकर बाहर निकाल दिया कि लड़की दहेज़ में कुछ नहीं लेकर आई। बताया जा रहा है कि लड़की परमपाल कौर उर्फ़ सिमरन के घरवालों जो वडाला में रहते है , उनको फोन आया कि अपनी लड़की को वापस अपने पास ले जाओ। जब वह करतारपुर पहुंचे तो देखा कि वहां माहौल काफी खराब हो चुका है और लड़की की हालत भी ठीक नहीं थी। रिश्ते में लड़की के भाई लगते गुरविंदर सिंह व बलबीर सिंह ने बताया कि लड़की परमपाल कौर के माता-पिता नहीं है। उसकी दादी कवलजीत कौर ने परमपाल का पालन पोषण किया है। लगभग डेढ़ महीने पहले इन दोनों का रिश्ता तय हुआ था। गत दिवस को वडाला के गुरुद्वारा में शादी की रस्म पूरी कर दी गई थी। मगर शादी के तुरंत बाद अगले ही दिन लड़की परमपाल कौर को तानें-मेहनें देकर घर से बाहर निकाल दिया गया था। इसी दौरान जब पंचायती बातचीत चल रही थी तो लड़की की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वहां बेहोश हो गई। जब अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। लड़की परिवार ने करतारपुर थाने में अपने बयानों में आरोप लगाया है कि उनकी लड़की की मौत के जिम्मेदार लड़का सुप्रीत सिंह , उसका पिता जरनैल सिंह , माता जसविंदर कौर , बहन नवजोत कौर तथा मामा जसवंत सिंह है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।