क्या है हिमाचल का ‘समोसा कांड’,पढ़िए कैसे बीजेपी ने लिया CM सुक्खू की प्लेट का स्वाद,सीआईडी को देनी पड़ी सफ़ाई
हिमाचल डेस्क (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल हुई जलेबी की याद नेटिजनों के जेहन से मिटी नहीं थी कि हिमाचल प्रदेश का समोसा कांड (Samosa Scandal) ट्रेंडिंग में आ गया है। यह भी कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी के हवाले कर दिया है। इस प्रकरण ने हिमाचल प्रदेश की विपक्षी पार्टी भाजपा को बैठे- बिठाए राजनीति का एक मौका दे दिया है।
क्या है मामला (Samosa Scandal):
21 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के शिमला में सीआईडी मुख्यालय में साइबर क्राइम विंग के डाटा सेंटर का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री सुक्खू पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद रिफ्रेशमेंट की योजना थी और इसके लिए समोसे मंगवाए गए थे। संयोगवश मुख्यमंत्री के जाने के बाद समोसे पहुंचे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस अधिकारी चाय पीने बैठे थे तब वहां समोसे पहुंचे। कहा जा रहा है कि रिफ्रेशमेंट के समोसे पुलिस अधिकारियों ने ही चट कर लिए। इसके बाद पूछा गया कि जो मुख्यमंत्री के लिए रिफ्रेशमेंट को मंगवाया गया था, वह आखिर कहां है और सीआईडी की जांच बैठा दी गई।
हालांकि सीआईडी जांच की बात को खारिज करते हुए गुप्तचर विभाग के डायरेक्टर जनरल संजीव रंजन ओझा ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले में राजनीति न की जाए।
विपक्ष ने बनाया मुद्दा
समोसा प्रकरण के सामने आते ही हिमाचल की विपक्षी पार्टी भाजपा ने मामले को झटक लिया है। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अन्य नेताओं के साथ मिलकर समोसा खाते हुए वीडियो वायरल हो गई है। लोगोंने तंज करना शुरू कर दिया है कि जयराम ठाकुर की प्लेट में सीएम सुक्खू का चोरी हुआ ‘समोसा’ पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चटकारे लेते हुए समोसे पार्टी की तस्वीर शेयर भी की है।
उधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ही गृह जिला हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उन्होंने 11 समोसे सीए साहब को भिजवाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- प्रदेश पहले ही बेरोजगारी, वित्तीय संकट, कर्मचारियों की पेंशन में देरी और डीए बकाया जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, जबकि प्रदेश सरकार समोसे को लेकर उलझी हुई है।