HIMACHAL PARDESHNATIONALPOLITICS

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री

हिमाचल डेस्क (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ):  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनैर के नवनिर्मित विद्यालय ब्लॉक का लोकार्पण किया। नवनिर्मित मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का निर्माण पूर्व विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र मेहर सिंह चौहान की याद में उनके परिवार द्वारा किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मनीषा चौहान फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनीषा चौहान तथा उनके परिवार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है। भवन के निर्माण से यहां के छात्रों को इसका अवश्य रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए परिवारजनों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है। इस विकास की नींव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार, ठाकुर राम लाल एवं वीरभद्र सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़कों के सुदृढ़ीकरण में इन विभूतियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अकेले शिक्षा विभाग को 15 हजार पदों को भरने की अनुमति प्राप्त हुई है जिससे दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पदापूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि बैचवाइज के माध्यम से टीजीटी एवं जेबीटी के लगभग 3200 पदों को भरा गया है। प्रधानाचार्यों के खाली पदों को भरा गया है। 700 से अधिक पीजीटी के पदों को जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे ताकि दुर्गम क्षेत्रों में अध्यापकों की कमी दूर हो सके। इसके अतिरिक्त 6200 के लगभग एनटीटी के पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के सुधारीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे है। प्रथम कक्षा से ही अंग्रेजी विषय को अनिवार्य किया गया है। शैक्षणिक सत्र के दौरान शिक्षकों के तबादलों को बंद किया गया है। एक्सपोजर विजिट पर शिक्षकों एवं छात्रों को विदेश भेजने का प्रावधान किया गया है।

2 करोड़ से हो रहा स्कूल के नए भवन का निर्माण
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे। भवन का निर्माण कार्य लगभग 3 वर्षों के भीतर पूर्ण किया जाएगा ताकि स्थानीय स्कूली छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि यहां पर एक सड़क निर्माण की बात भी सामने आई है जिसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर विधायक चौपाल बलवीर वर्मा एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी महासचिव रजनीश किमटा ने भी अपने संबोधन प्रस्तुत किए।
मनीषा चौहान फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनीषा चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व विधायक मेहर सिंह चौहान को याद किया तथा स्कूल के इतिहास से अवगत करवाया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का भी आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचली लोक गायक सुरेश शर्मा, पंकज ठाकुर, यशवंत दामशेठ, दीपक चौहान, महिला मंडल की महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। उन्होंने महिला मंडल की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 20 हजार एवं स्कूल की छात्राओं को 15 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस दौरान महिला मंडल रस्साकस्सी का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंडलों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर राणा बलसन विक्रम, समाजसेवी केशव चौहान, मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई मोतीलाल डेरटा, रणधीर वर्मा, दौलत राम वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा, उप निदेशक शिक्षा विभाग चंद्र भूषण, नाहर सिंह चौधरी, प्रताप चौहान, साध राम, कृष्ण शर्मा, रंजना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!