DOABAJALANDHARPUNJAB

जस्टिस दया चौधरी ने यूनिक होम में मनाई बेटियों की लोहड़ी

लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं :जस्टिस दया चौधरी

जालंधर (धीरज अरोड़ा) : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज और जालंधर सैशन डिविज़न के प्रशासनिक जज जस्टिस दया चौधरी ने शनिवार को यूनिक होम में बेटियों की लोहड़ी मनाई।इस अवसर पर जस्टिस दया चौधरी ने कहा कि ऐसे समारोह कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को ख़त्म करने और लिंग अनुपात में सुधार लाने में सहायक हैं।उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाना चाहिए जिससे कुदरत और समाज में संतुलन बना रहे।उन्होंने कहा कि बेटियों की लोहड़ी समय की ज़रूरत है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि लड़कियां अपनी ज़िंदगी स्वाभिमान के साथ व्यतीत करें ताकि वे ज़िले और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में बड़ा योगदान डाल सकेंगी।उन्होंने समूह लोगों को लड़कियों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए ऐसे समारोहों में उत्साह के साथ भाग लेने का न्योता दिया।

उन्होंने कहा कि हमारे परंपरागत और सामाजिक समारोहों को ऐसे ढंग से मनाया जाना चाहिए, जिस से लोगों तक इनमें छिपे महान संदेश का प्रसार हो।जस्टिस दया चौधरी ने उम्मीद ज़ाहिर की कि लोग लड़कियों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए ऐसीं पहलकदमी को अपने घरों में दोहराएंगे। उन्होंने समाज सेवा में यूनिक होम की तरफ से दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की और यहाँ रहने वाली लड़कियाँ को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सीजेएम -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथारटी जापिन्दर सिंह, लीगल प्रोबेशन अफ़सर सन्दीप कुमार, यूनिक होम की प्रमुख बीबी प्रकाश कौर की सराहना की। इस दौरान उन्होंने जुडीशियल कंपलैक्स में लगाए गए खूनदान कैंप और कोविड टेस्टिंग कैंप का उद्घाटन भी किया।

कैंप में जतिंदर सोनी ब्लडमैन, प्रैस एसोसिएशन जालंधर के प्रधान सुुरिंदर कैंथ, चेेेेयरमैन एडवोकेट चांद कुमार सैणी, सचिव जतिंदर सिंह, उपप्रधान गुरशरणजीत राज, सह सचिव परमजीत मल्ल, रोहित , हर्ष पराशर, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट मधुु रचना, एडवोकेट गोमती भगत, एडवोकेट अंंजू, मंंजू, एडवोकेट संंगीता रानी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरमेल सिंह लिद्धड़, सचिव संदीप सिंह संघा, जगपाल सिंह धुप्पर वरिष्ठ उपप्रधान, जगन नाथ सीनियर सहायक कानूनी सेवाएं अथॉरिटी जालंधर भी मौजूद थे। इससे पहले जिला और सैशन जज रुपिंद्रजीत चाहल, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल के प्रिजाईडिंग अधिकारी तेजविन्द्र सिंह, अतिरिक्त सैैैशन जज मनजिन्द्र सिंह, के.के. गोयल, सी.जे.एम. अमिता सिंह एन.आर.आई, सुुषमा देेवी सी.जे.एम., ए.सी.जे.एम. कपिल गुप्ता व अन्य जजो ने जस्टिस दया चौधरी का स्वागत किया। इससे पूर्व सर्किट हाऊस में जस्टिस दया चौधरी को पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!