जालंधर (मुकुल घई) : आजकल जालंधर में ऑटो वालों की मनमानी कुछ अलग अंदाज़ में देखने को मिलती है। कुछ पैसों के लिए ऑटो वाले कई ज़िन्दगियों को खतरे में डाल रहे है। इस प्रकार के मामले आये दिन सामने आते रहते है। लेकिन पुलिस प्रशासन तब भी कोई सख्त करवाई नहीं करते। आज एक कुछ ऐसी तस्वीर गुरु रविदास चौक के निकट से सामने आयी है। जिसमे एक ऑटो चालक ऑटो को ओवरलोड करके कई मासूमों की जिंदगी को खतरे में ढकेल रहा है। पुलिस द्वारा भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। परन्तु यह मनमानी करते नज़र आ ही जाते है। बता दे कि उस समय चौक के नज़दीक पुलिस द्वारा नाका भी लगाया हुआ था , पर ऑटो चालक वहां से निकल गया , क्योकि पुलिस वाले चालान काटने में व्यस्त थे। पुलिस को इन ऑटो चालकों पर नकेल कसनी चाहिए। जिससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकें।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024