जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार बुरे लोगो के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP-1 जगजीत सिंह सरोया की निगरानी के अंतर्गत इंस्पेक्टर रविंदर कुमार SHO नवी बारादरी जालंधर की पुलिस पार्टी को आज बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि 4 मई को ASI गुरदेव सिंह सहित पुलिस पार्टी कमल पैलेस चौक पर मौजूद थी , जब ख़ास मुखबर उनके पास आए और उन्हें सूचना दी कि नवजोत सिंह और मन्ना नाम के दो युवक एक चोरी की हुई एक्टिवा पर सवार होकर सहदेव मार्किट से आ रहे थे। बता दे कि एक्टिवा का नंबर PB-08-DE 5283 और सफेद रंग की थी। बताते चले कि वह आज भी मोटरसाइकिल चुराने की भी कोशिश में घूम रहे थे , जिसे ख़ास मुखबर द्वारा बताई गई जगह पर नाकाबंदी की गयी। इस दौरान एक सफ़ेद रंग की एक्टिवा को सहदेव मार्किट से आते दिखाई दी , जिस पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया । इस दौरान एक्टिवा चालक ने एक्टिवा अचानक पीछे मोड़ कर भागने की कोशिश की , मगर थोड़ा आगे जाकर एक्टिवा स्लिप होकर गिर गयी। पीछे बैठा दूसरा युवक मौके पर ही भाग गया। लेकिन एक्टिवा चालक को पुलिस पार्टी ने काबू कर लिया। आरोपी की पहचान नवजोत सिंह उर्फ नव पुत्र अवतार सिंह निवासी पिंड रायपुर राजपूता जिला कपूरथला और फरार हुए साथी की पहचान मन्ना निवासी पिंड मिर्ज़ापुर जिला कपूरथला के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ दौरान पुलिस को आरोपी से एक्टिवा नंबर PB-08-DE-5283 बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि आरोपी नवजोत सिंह से पूछताछ दौरान कचहरी , पुडा ग्राउंड व अन्य स्थानों से चोरी हुए वाहनों को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लिया है। पुलिस ने बिना नंबर के एक हीरो हौंडा काले रंग का व हीरो हौंडा सीडी-डेलक्स – 100 आरोपी नवजोत सिंह से बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद हुए वाहनों के इंजन नंबरों व चैसी नंबरों का मिलान करके और चोरी वाले स्थानों की शनाख्त करके अगली कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस फरार हुए युवक की तलाश कर रही है।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा विशेष बैठक का आयोजन ; यूनियन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में किया गया विचार विमर्श : प्रधान जोगिन्दर सैनी
05/11/2024
अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे 4 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन : ब्रिजमोहन सूरी
03/11/2024