जालंधर (मुकुल घई) : शहर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बढ़ रहे मामलों और मृत्यु दर में हो रही वृद्धि से चिंतित प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर रहे है। कोरोना प्रकोप के प्रति लोगो को जागृत करने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मुहीम तेज़ कर दी गयी है। बता दे कि जालंधर में दिन प्रति दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है , जिसके चलते सख्ती भी बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी के चलते लोगो की सुरक्षा को यकीनी बनाने व कोरोना नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष नाकाबंदी करके रात्रि कर्फ्यू की उलंघना करने वालों पर सख्ती की जा रही है।
इस दौरान बिना मास्क के वाहन चालकों व अन्य लोगो को कोविड-19 के नियमों की पालना करने सम्बन्धी जागरूक किया। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए मौके पर तैनात उच्च अधिकारी ने कहा कि आज कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को मद्देनज़र रखते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आते विभिन्न क्षेत्रों में विशेष नाकाबन्दी की जा रही है , जिसमे रात्रि कर्फ्यू दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। और उसके खिलाफ FIR दर्ज भी की जाएगी।