
जालंधर (हितेश सूरी) : ज़िला प्रशासकीय कांपलैक्स, जालंधर में कैंसिल किये गए बूथों की नीलामी 27 नवंबर 2020 को दोपहर 12.00 बजे की जायेगी। इससे सम्बन्धित आवेदन पत्र 27 नवंबर प्रातःकाल 10.00 बजे तक दिए जा सकते हैं। अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदनपत्र अपने पहचान पत्र के सबूत समेत नज़ारत शाखा, कार्यालय, डिप्टी कमिश्नर , जालंधर (कमरा नंबर 122, 123) में जमा करवा सकते हैं।