जालंधर (धीरज अरोड़ा) : वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष सोनी ने आज कोरोना महामारी व ऑनलाइन व्यापार को लेकर आम जनता को आ रही मुश्किलों के बारे में विचार-विमर्श किया। श्री आशीष सोनी ने न्यूज़ लिंकर्स के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना महामारी ने पहले से ही आवाम का बहुत भारी नुकसान हो चुका है और अब यह ऑनलाइन व्यापार के कारण जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब फैस्टीव सीजन से व्यापारियों की कुछ आशाएं बंधी थी , परन्तु ऑनलाइन व्यापार के कारण ग्राहक दुकानों पर नहीं जा रहा जिससे दुकानें बंद होने की कगार पर आ गयी है। श्री सोनी ने कहा कि कृषि कानून के कारण भी बहुत नुक्सान झेलना पड़ रहा है। बता दे कि मालगाड़ियों को अभी तक हरी झंडी नहीं मिल रही , जिससे सामान को भेजने व मंगवाने में बहुत परेशानी आ रही है। श्री सोनी ने वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की घोर निंदा की। श्री सोनी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी यह साबित कर दिया है कि विपक्षी दल किसी को भी अपने विचार अभिव्यक्त करने की आजादी नहीं देते और यह बिलकुल आपातकाल के समय जैसा है , जब मीडिया के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता था। श्री सोनी ने वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024