नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं राजनीति के शिखर पुरुष प्रणव मुखर्जी का आज सोमवार को निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे। प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके उनके निधन की पुष्टि की है। बता दे कि लम्बे समय से बीमार चल रहे थे , सोमवार सुबह से ही उनके फेफड़ो में इन्फेक्शन की पुष्टि हुई थी। फेफड़ो में इन्फेक्शन के बाद में ही उनकी हालत बहुत बिगड़ रही थी। मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने सोमवार को मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया था जिसमे उनकी हालत रविवार के बाद से बिगड़ती जा रही थी। फेफड़ों में इन्फेक्शन होने के कारण उनकी शरीर के बाकी अंगों की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही थी। विशेषज्ञ चिकित्स्कों की टीम उनकी सेहत पर कड़ी नज़र बनाये हुए थे। वह लगातार गहरी बेहोशी और वेंटीलेटर पर थे। अस्पताल में भर्ती के दौरान की गई जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था। बाद में उनके फेफड़ो में संक्रमण हो गया और गुर्दे भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे थे। जिसके चलते आज उनका निधन हो गया है। गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी भारत के 13 वे राष्ट्रपति थे। उन्हें भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उप-राष्ट्रपति वंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राहुल गाँधी , पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित अन्य गणमान्यों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि भेट की।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024