जालन्धर :(न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : आज जालंधर देहाती के नवनियुक्त SSP सतिन्द्र सिंह ने पदभार सम्भाल लिया है l सतिंदर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के देहाती इलाकों से पूरी तरह नशा तस्करी और गैरकानूनी शराब के अभिशाप को खत्म करना रहेगी। वह एस.एस.पी.कपूरथला, खन्ना, एस.बी.एस.नगर में सेवाएं निभा चुके हैं। जालंधर में पद संभालते हुए श्री सतिंदर सिंह ने कहा कि नशों और ग़ैर कानूनी शराब को ख़त्म करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और इस के लिए लोगों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई। उन्होनें कहा कि नशां और शराब की समगलिंग ख़िलाफ़ शुरू की गई मुहिम को ओर तेज़ किया जायेगा जिससे इसे पूरी तरह ख़त्म किया जा सके। श्री सतिंदर सिंह ने कहा कि रुरल् रैपिड रिसपौंस टीमें को मज़बूत करने के लिए प्रयत्न किये जाएंगे जिससे गाँवों में ग़ैर सामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके। उन्होनें कहा कि कोविड 19 दौरान सेवाएं निभाने वाले पुलिस स्टाफ की भलाई के लिए प्रयत्न किये जाएंगे। उन्होनें कहा कि पुलिस बल और उनके परिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी भी प्रयत्न किए जाएंगे। उन्होंने कोविड -19 से जीत हासिल करने वाले 24 पुलिस जवानों की प्रशंसा की , साथ ही उनके दवारा महामारी से लड़ने में दूसरों की मदद करने के लिए प्लाज्मा देने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशनों में पब्लिक डीलींग को और आसान बनाया जाएगा और समय पर मुद्दों का हल किया जाएगा। उन्होनें कहा कि अच्छा, और पारदर्शी काम करने पर ध्यान दिया जाएगा, जिसके बाद आम जनता की फीडबैक भी ली जाएगी । श्री सिंह ने कहा कि वह लोगों को पेश आने वाली सारी परेशानियों पर ध्यान देगें और निश्चित समय के अंदर उसे पूरा करेगें । एसएसपी ने कहा कि जो लोग गैरकानूनी कामों में शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले एसएसपी को पंजाब पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्टेशन हाउस अधिकारियों, विभिन्न जांच विंगों के प्रमुखों के साथ उन्होनें बातचीत की। इस अवसर पर सर्वश्री एसपी रवि कुमार, रविन्द्र पाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह बाहिया, डीएसपी सरबजीत राय, रणजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सुरिंदर पाल, वरिंदर पाल सिंह, नवनीत सिंह, हरिंदर सिंह, परमिंदर सिंह और अन्य ने एसएसपी का स्वागत किया।