जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : प्रैस छायाकार सुरिन्दर छिंदा का आज सुबह निधन हो जाने से सारी मीडिया बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है l हलांकि श्री छिंदा की मृत्यु का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका पर उनकी मृत्यु को कोरोना से जोड़ कर देखा जा रहा है l बता दे की साप्ताहिक जनसंगठन से प्रैस फोटोग्राफी का कैरियर शुरु करने वाले श्री छिंदा हिन्द समाचार पत्र समूह के लिए कार्यरत थे l
प्रैस एशोसिएशन जालंधर के सरपरस्त योगेश सूरी, प्रधान सुरेन्द्र कैंथ, चेयरमैन चांद सैनी, महासचिव जतिन्द्र सिंह सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री छिंदा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है व उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है l