नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) :मैं दशहरे के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।देशभर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला, यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर के रूप में समाज की कुवृत्तियों के विनाश का उत्सव है। यह त्योहार हमें भगवान राम के मर्यादापूर्ण जीवन की याद दिलाता है, वे एक आदर्श पुत्र, आदर्श पति और आदर्श राजा हैं और धर्म, सत्य, न्याय व नैतिकता के प्रतीक हैं।दुर्गा पूजा, आयुध पूजा, शमी पूजा, गौरी पूजा, रावण के पुतले का दहन, बथुकम्मा और सरिमनु सहित विभिन्न उत्सव इस पर्व के भाग हैं।दशहरा, परिजनों और स्वजनों से मिलने और उत्सव मनाने का अवसर होता है। लेकिन इस साल, COVID-19 वैश्विक महामारी के कारण, मैं सभी नागरिकों से यह आग्रह करता हूँ कि वे स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल और निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए दशहरे को पारंपरिक श्रद्धा के साथ सादगी से मनाएँ।यह त्योहार राष्ट्र में शांति, सद्भाव और समृद्धि लाए।
Related Articles
रेलें रोकी तो किसानों को खुद उठाना पड़ेगा नुकसान : केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- कुछ ताकतें रेल को नुकसान पहुंचाने पर तुली हैं,रेलवे -डिरेल मामलों की जांच अब NIA करेगी
02/10/2024
गऊ माता को राजमाता का दर्जा देकर शिवसेना सुप्रीमों एकनाथ शिंदे ने भारत में रचा इतिहास, शिव सेना बाल ठाकरे एकनाथ शिंदे ग्रुप पंजाब ने किया आभार प्रकट : हरीश सिंगला
02/10/2024