जालंधर/जम्मू/कटड़ा (हितेश सूरी) : कटड़ा स्थित माता वैष्णों देवी दरबार में भंयकर आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने का मामला सामने नहीं आया है। वहीं मौके फायर बिग्रेड के अधिकारी आग पर काबू पाने का कार्य कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचा रखा है। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। खबर लिखने तक सिर्फ इतनी जानकारी ही सामने आयी है।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024