
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : जालंधर के प्रसिद्ध NGO मिशन स्माइल संस्था जोकि दिन रात लोगो की सेवा में रहती है। मिशन स्माइल ने कोरोना के दौर में विशेष भूमिका निभाई। बता दे कि कोरोना काल दौरान मिशन स्माइल संस्था ने जरुरतमंदों को राशन वितरण , वित्तीय सहायता व अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की। आज मिशन स्माइल की विशेष बैठक दीप नगर में संस्था के दफ्तर में हुई जिसमे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आगे की रूप-रेखा तैयार की गयी। इस मौके पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारी चिराग सिक्का ने कहा कि आने वाले समय में संस्था जल्द ही नए इवैंट का आयोजन करेगी। जिसमे वह सामाजिक कार्य जैसे जरूरतमंदों में राशन वितरण , वित्तीय सहायता व अन्य नेक कार्य किये जायेंगे। प्रमुख पदाधिकारी चिराग सिक्का ने यह भी कहा कि उनकी टीम जल्दी ही संस्था को राज्य स्तर पर पंजीकृत करवाकर कुछ नए सदस्य जोड़कर सूबे भर के जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर चिराग सेठ , आलमप्रीत सिंह , राघव पंडित , राघव जैन , राघव शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।