BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

स्वर्गीय सेठी राम कालिया की याद में स्थापित भगवान परशुराम मूर्ति का स्थापना दिवस मनाया

जालंधर (सुमित कालिया) : स्वर्गीय सेठी राम कालिया की याद में स्थापित परशुराम मूर्ति का स्थापना दिवस आज जनता मंदिर , पक्का बाग में किया गया। जिसमें सबसे पहले भगवान परशुराम जी को स्नान करवाया गया व नव वस्त्र भी पहनाए गए। उसके बाद पं पुनित पाठक , पं ज्योति प्रकाश ने मंत्र उच्चारण करके हवन यज्ञ किया गया।जिसमें मुख्य यजमान सुमित कालिया , जगदीप कालिया , आरती कालिया , संयोगिता कालिया , अशवनी कालिया , डा विमल शर्मा , श्याम सुंदर शर्मा , भगवान परशुराम जयन्ती महोत्सव कमेटी के प्रधान पं केवल कृष्ण शर्मा , गीता जयंती महोत्सव कमेटी के महासचिव प्रमोद मलहोत्रा , मनीष शर्मा , हरीश शर्मा , पवन शर्मा , विजय शर्मा , मीना शर्मा प्रधान निष्काम बाला जी सेवा समिति , जतिंदर शर्मा , वरूण शर्मा , नीतेश वर्मा व अन्य उपस्थित रहे। अंत मे आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!