हिन्दु मंदिर के हमले का मास्टरमाइंड निकला आतंकी पन्नू का खास,कनाडा की चाल हुई बेनकाब!
कनाडा डेस्क (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : कनाडा लगातार खालिस्तानियों का समर्थन कर रहा है। वहीं भारत को दुश्मन देशों की लिस्ट में शामिल कर रहा है। जिस देश को पूरी दुनिया सेल्यूट कर रही हो, यहां तक की जिस देश का साथ पाने के लिए अमेरिका भी हर दांव चल रहा है। उस भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचकर ट्रूडो बुरी तरह फंस गए हैं।उनका चेहरा बेनकाब हो गया है। हालांकि अमेरिका में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को नसीहत दी थी।
हाल ही में कनाडा में हिन्दु मंदिरों पर हमला करने वाला आतंकी पन्नू करीबी गिरफ्तार कर लिया गया है।पील क्षेत्रीय पुलिस ने एलान किया कि ब्रैम्पटन के निवासी 35 साल के इंद्रजीत गोसल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया। द गोर रोड पर हुआ प्रदर्शन, शारीरिक हिंसा में बदल गया, जिसमें व्यक्तियों ने झंडे और लाठियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। गोसल को सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत पन्नू का लेफ्टिनेंट बताया जा रहा है। कनाडाई पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर गोसल भी उन 13 कनाडाई लोगों में शामिल था, जो खालिस्तान समर्थक तत्वों के उद्देश्य से की गई हिंसक आपराधिक गतिविधि का निशाना थे।कनाडा के उन आरोपों के कारण भारत ने जवाबी कार्रवाई में छह राजनयिकों और अधिकारियों को देश से वापस ले लिया और छह को निष्कासित कर दिया।