
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब की जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने जा रहा है, जिसे लेकर जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब की सियासत गर्म होती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान जालंधर के पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील रिंकू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि हमारी पार्टी द्वारा शीतल अंगुराल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्हें किसी भी केस में नामजद किया जा सकता है। रिंकू ने कहा कि मेरे सूत्रों ने बताया है कि अगर शीतल अंगुराल भाजपा के उम्मीदवार होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीतल के आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

रिंकू ने कहा कि जब शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे, तब तो किसी भी नेता या पुलिस ने कभी उंगली नहीं उठाई मगर जब से शीतल भाजपा में शामिल हुआ है, तभी से शीतल पर केस दर्ज करने की चर्चाएं भी तेज हो गईं है। इस दौरान रिंकू साफ़ संकेत देते हुए दिखाई दिए हैं कि भाजपा शीतल अंगुराल को ही उम्मीदवार बनाएगी। सुशील रिंकू ने अपने लाइव में आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज मैं सिर्फ इसलिए लाइव आया हूं, क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे विपक्ष को टारगेट कर रही है। रिंकू ने कहा कि आप पार्टी सिर्फ बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। सुशील रिंकू ने कहा कि मेरा डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध है कि वह कोई भी अवैध कार्रवाई किसी पार्टी के दबाव में आकर न करें।