AMERICAELECTIONSINTERNATIONALPOLITICSUNITED STATES (U.S)

2024 US Elections : जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बयान- मेरा हर पल अमेरिका के लिए है

इंटरनेशनल डेस्क (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ): अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी करते हुए अमेरिकावासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे और उनका हर पल अमेरिका के लिए है।ट्रंप ने कहा, ”47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी” उन्होंने आगे कहा, ”मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है।”डोनाल्ड ट्रंप के बाद, अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। जेडी वेंस ने अपने भाषण में कहा, “मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के इतिहास में यह एक महान राजनीतिक वापसी है। यह अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक वापसी भी है।” गौरतलब है कि जेडी वेंस ने अपने क्षेत्र में भी जीत हासिल की है, और उनकी यह जीत रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक और अहम उपलब्धि मानी जा रही है।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है, ऐसा फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है। ट्रंप की जीत के साथ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिकी लोग रिपब्लिकन पार्टी की इस जीत को कैसे स्वीकार करते हैं। यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल वोट होते हैं, और राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों का बहुमत चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप को मिला बहुमत

नतीजे
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35
• ट्रंप आगे – 35
• हैरिस आगे – 0

जीत + लीड
• ट्रंप – 277 + 35 = 312
• हैरिस – 226

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!