जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। अगर आज आप पनबस, रोडवेज या पेप्सू की बस से यात्रा करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें मिली जानकारी के अनुसार आज पंजाब में रोडवेज का चक्का जाम है, आज रोडवेज-पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की कॉल पर ठेके पर काम कर रहे ड्राइवर-कंडक्टर हड़ताल पर है और राज्य में लगभग 3 हजार बंद रहेंगी। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से यूनियन के पदाधिकारियों की लगातार सीएम भगवंत मान के साथ-साथ विभाग के MD से लेकर अन्य अधिकारियों के साथ मांगों पर विचार विमर्श के लिए बैठकें हुईं, लेकिन किसी भी बैठक में कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया, जिसके बाद कर्मचारी यूनियन ने 27 और 28 जून को चक्का जाम करने का फैसला लिया है। वही कर्मचारियों ने फिलहाल रात 12 बजे के बाद से बसों को बस अड्डों या फिर रोडवेज के डिपो में खड़ा कर दिया। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि उन्हें पता है कि उनके इस कदम से लोगों को परेशानी होगी, लेकिन वह भी मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है, यदि सरकार न मानी तो उन्हें हाईवे रोकने जैसे कदम भी उठाने पड़ सकते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्के करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार को एक साल से ऊपर का समय हो गया है, लेकिन अभी तक उन्हें रेगुलर नहीं किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें वेतन समय पर नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों ने पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट विभाग के MD के साथ भी मीटिंग की थी, जिसमें बसों की सर्विस, ईंधन और टायरों के मामले को उठाया था, लेकिन यह मीटिंग फेल होने के बाद कर्मचारी भड़क गए थे। बता दे कि हड़ताल के कारण दिल्ली जाने वाले वॉल्वो बसें ही चलेंगी या फिर थोड़ी बहुत लॉन्ग रूट की बसें पंजाब में चलेंगी।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024