जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : पंजाबियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के अनुसार अब जयपुर और मुंबई जाना आसान हो जाएगा। खबर मिली है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जयपुर और मुंबई के लिए फ्लाइट जल्द शुरू हो सकती हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आदमपुर एयरपोर्ट से इन दोनों रूटों के लिए बिडिंग की प्रक्रिया की गई है। इस बिडिंग प्रक्रिया में एयरलाइन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी आने वाले दिनों में आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सकते हैं। इन फ्लाइट्स के शुरू होने से लोगों और व्यापारियों को खूब फायदा होगा। इसके साथ ही लोग हिमाचल घूमने या फिर धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आसानी से आ सकेंगे। आपको बता दें कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट 35 एकड़ जमीन में बना है और यहां से 2018 में पहली फ्लाइट शुरू हुई थी।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024