
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में लोकसभा चुनावों के बाद जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर उप-चुनाव का आगाज़ हो चुका है। पंजाब में लोकसभा चुनावों में महज 3 लोकसभा सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार की साख दांव पर लगी है, अब सिर्फ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करके ही आप पार्टी अपना ग्राफ ठीक कर सकती है। जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम भगवंत सिंह मान ने कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक सीएम भगवंत सिंह मान अब उप-चुनाव संपन्न होने तक जालंधर कैंट के दीप नगर में किराए के मकान में रहेंगे और साथ ही उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर व बहन मनप्रीत कौर भी उनके साथ रहेंगी। सीएम मान जल्द ही दीप नगर में शिफ्ट हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह फैसला कल चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद लिया गया है। यह उनका नया ठिकाना सिर्फ उप-चुनाव तक एक महीने के लिए नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव तक रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार सीएम मान हफ्ते में तीन दिन इसी घर में मौजूद रहेंगे। सीएम मान ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि दोआबा और मांझा इलाके के नेताओं और लोगों के साथ वह नजदीकी संपर्क में रहे। वही इससे सरकार आप के द्वार कार्यक्रम को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि लोकसभा उप-चुनाव के दौरान सीएम मान और उनकी टीम होटलों में ही रुकी थी मगर इस बार उप-चुनाव के लिए सीएम मान ने जालंधर में किराए पर घर लेने का फैसला लिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सबसे प्रमुख दावेदार हलका प्रभारी और भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता भी उक्त सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं, जिसमें जिला संयोजक स्टीवन क्लेर, जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, युवा नेता रोबिन सांपला का नाम शामिल है।