⚫NIA’s Big Attack on Khalistanis: कनाडा, UK, USA, PAK सहित दुनिया भर में छिपे बैठे खालिस्तानियो की नई लिस्ट तैयार, परमजीत सिंह पम्मा UK व वधावा सिंह बब्बर PAK सहित 19 भगौड़े खालिस्तानी शामिल
⚫जाली पासपोर्टो की सहायता से विदेश भागे आंतकियों व गैंगस्टरों को डिपोर्ट करवा भारत लाने की प्रक्रिया शुरु
जालंधर (योगेश सूरी) : कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा l दोनों देशों में बड़ी कड़वाहट चरम पर है l इस बीच पंजाब में आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकियों की नई लिस्ट बनाई है l असल में अब सरकार इनके आर्थिक स्त्रोत को बंद करने पर काम कर रही है l
यह भी पढ़ें : हाशिए पर खालिस्तानी:आतंकी पन्नू को कनाडा में चौतरफा फटकारे ; कनाडा के रक्षामंत्री सहित कई हिन्दू संगठन हुए विरुद्ध, हिंदुओं को दी थी कनाडा छोड़ने की धमकी
इस लिस्ट में ऐसे कई लोग शामिल हैं जो विदेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं l SFJ चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त होने के बाद भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की ये नई लिस्ट तैयार की गई है l
सूत्रों के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में रह रहे भगोड़े खालिस्तानियों की भारत में तमाम संपत्तियां जब्त होंगी l UAPA के सेक्शन 33(5) के तहत ये संपत्तियां जब्त की जाएंगी l
यह भी पढ़ें : कनाडा में हालात खराब: खालिस्तानी निज्जर के बाद एक और गैंगस्टर को मारी गई गोलियां; NIA की मोस्ट-वांटेड सूची में था शामिल
NIA सूत्रों के मुताबिक 19 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों की ये लिस्ट तैयार की गई है जो विदेशों में रहकर भारत के खिलाफ एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा चला रहे हैं. इस लिस्ट में इन खालिस्तानी आतंकियों के नाम शामिल हैं.
1.परमजीत सिंह पम्मा- UK
2.वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) – पाकिस्तान
3.कुलवंत सिंह मुठड़ा- UK
4.जे इस धालीवाल -USA
5.सुखपाल सिंह-UK
6-हरप्रीत सिंह (राना सिंह) – US
7.सरबजीत सिंह बेनूर- UK
8.कुलवंत सिंह (कांता) – UK
9. हारजप सिंह (जप्पी सिंह) US
10.रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान
11.गुरमीत सिंह (बग्गा बाबा)
12.गुरप्रीत सिंह (बागी) – UK
13.जसमीत सिंह हक़ीमजादा- दुबई (ड्रग स्मगलर)
14.गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलिया
15- लखबीर सिंह रोड़े- कनाडा
16.अमरदीप सिंह पूरेवाल- US
17.जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा
18- दुपिंदर जीत – ब्रिटेन
19- एस. हिम्मत सिंह- US
NIA ने मांगा फर्जी पासपोर्टो पर विदेश भागने वाले गैंगस्टरों-आतंकियों का डाटा, डिपोर्ट करने की तैयारी
इसी बीच फर्जी पासपोर्टों पर विदेश भागने वाले व विदेश में बैठकर भारत के माहौल को खराब करने वाले गैंगस्टरों-आतंकियों पर NIA ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। भारत में इनकी संपत्तियां जब्त करने का अभियान शुरु करने के बाद अब इनकी घेराबंदी के लिए इन्हें डिपोर्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : कनाडा में हालात खराब: खालिस्तानी निज्जर के बाद एक और गैंगस्टर को मारी गई गोलियां; NIA की मोस्ट-वांटेड सूची में था शामिल
इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस से उन सभी गैंगस्टरों और आतंकियों का डेटा मांगा है जो जाली पासपोर्ट और फर्जी दस्तावेजों के सहारे इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा में छिपे हुए हैं।NIA उन लोगों की तलाश में भी है जिन्होंने इन गैंगस्टरों और आतंकियों को जाली पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने में मदद की थी। यहां से भागने के बाद कई अराजक तत्वों ने विदेशों में जाकर यह कहते हुए राजनीतिक शरण भी ले रखी है कि उन पर भारत में विशेष तौर पर पंजाब में पुलिस व सरकार से जान का खतरा है lNIA ने इन पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब में पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाया है।
इतना ही नहीं, NIA ने इनकी धरपकड़ के लिए आमजन का भी सहयोग मांगा है। एजेंसी ने गैंगस्टरों-आतंकियों की फोटो जारी कर लोगों से भी जानकारी भी मांगी है।बता दे की विदेश में बैठे ज्यादातर आतंकियों ने अपनी जाली पासपोर्ट और फर्जी दस्तावेज पंजाब से ही बना रखे हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, सचिन थापन, रिंकू रंधावा, अर्श डल्ला, बाबा डल्ला, रमन जज, लखबीर सिंह जैसे कई अपराधी हैं जो गलत तरीके से विदेश गए हैं। हाल ही में मारा गया सुक्खा दुन्नोके भी जाली दस्तावेजों के सहारे कनाडा पहुंचा था।सुक्खा दुन्नेके का फर्जी पासपोर्ट बनाने में पुलिस वाले भी शामिल थे। 21 मामलों में वांछित सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ विजिटर वीजा पर विदेश भागा था। हत्या की साजिश रचने वाला लॉरेंस का भाई अनमोल भानु प्रताप के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था। रिंकू रंधावा भी फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा था। अर्शदीप उर्फ डल्ला ने तो फर्जी दस्तावेजों पर कनाडा में PR ही ले ली।
(News Based on media inputs)