लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : अब अपने निजी वाहनों पर पंजाब पुलिस, आर्मी, वी.आई.पी., सरकारी ड्यूटी आदि के स्टिकर लगाने वालो पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीतें दिनों पुलिस कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किये गए थे कि निजी वाहनों पर आर्मी, पंजाब पुलिस, वी.आई.पी., सरकारी ड्यूटी इत्यादि के स्टिकर लगे वाहन अब पुलिस नाकों पर रोके जाएंगे। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने अपने प्राइवेट वाहनों के इस प्रकार के स्टिकर अभी तक हटाए नहीं हैं जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है। बताया जा रहा है कि शहर में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न नाकों पर ऐसे वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है जिन पर अनधिकृत तौर पर पंजाब पुलिस, आर्मी, सरकारी ड्यूटी, वी.आई.पी. इत्यादि तथा पुलिस के लोगो से मिलते-जुलते स्टिकर लगा रखे हैं और इन लोगों के विशेष तौर पर चालान किए जा रहे हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले 2 दिनों में ही ऐसे दर्जनों वाहनों के चालान किए गए हैं जिन पर अवैध तौर पर ऐसे स्टिकर लगाए गए थे। गौरतलब है कि नववर्ष पर भी किसी वारदात की आशंका के चलते पुलिस विभाग कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता, जिसके चलते प्राइवेट वाहनों पर लगे ऐसे स्टिकर वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए । इस सम्बन्ध में ए.सी.पी. ट्रैफिक चरणजीव लांबा का कहना है कि उच्चाधिकारियों द्वारा धारा-144 के तहत प्राइवेट वाहनों पर पंजाब पुलिस, आर्मी, वी.आई.पी. इत्यादि जैसे शब्द लिखवाने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि आदेश न मानने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग एफ.आई.आर. भी दर्ज कर सकता है, इसलिए लोग खुद ही अपने वाहनों से ऐसे स्टिकर हटा दें और नियमों का पालन करें।
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024