AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

पंजाब में 47 के पार पहुंचा पारा : 12 ज़िलों में येलो व 11 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी ; बारिश के अभी कोई आसार नहीं

जालंधर (हितेश सूरी) : देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है। अब पंजाब राज्य में मौसम विभाग की तरफ से आज लू और गर्मी के लिए 12 जिलों में येलो व 11 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में लोगों को गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा और बारिश के अभी कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के सभी जिलों का तापमान अब 42 डिग्री को पार कर गया है। 16 जून तक विभाग तक विभाग ने लू और गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत आज जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर,  पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और मोहाली के लिए येलाे अलर्ट जारी किया गया है तथा लुधियाना, फिरोजपुर, अमृतसर, बठिंडा, मानसा, बरनाला, मोगा, मुक्तसर, फरीदकोट, फाजिल्का और तरनतारन  के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि विभाग की तरफ से सबसे अधिक तापमान फरीदकोट में 47.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही धान लगाने का सीजन शुरू हो गया है और बिजली विभाग की तरफ से किसानों को दिन में ही आठ घंटे बिना किसी रुकावट से बिजली मुहैया करवाई जा रही है हालांकि गर्मी का असर फलों और सब्जियों के दामों पर दिखने लगा है। सभी चीजों के दाम तेज़ी से बढ़ रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!