जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दो राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिसमें भाजपा ने आप से पलटमारी कर भाजपा में आए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को टिकट दिया है और आप ने भाजपा से पलटमारी कर आप में आए पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को टिकट दिया है। इनके उल्ट आज कांग्रेस पार्टी वैस्ट हल्के से किसी टक्साली कांग्रेसी परिवार से जुड़े उम्मीदवार को टिकट की घोषणा कर सकती है।कांग्रेस अब तक के चुनावों में अजेय रही पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को टिकट देने जा रही है। सुरिंदर कौर का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है, सिर्फ घोषणा बाकी है। कांग्रेस हाईकमान की ओर से उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है।लोकसभा चुनाव में वैस्ट हलके से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। इसलिए वैस्ट हलके में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी भी कह रहे हैं कि इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार वैस्ट हलके से ही होगा और टक्साली कांग्रेसी होगा न की कोई पलटमार होगा lइस समय वैस्ट हलके में सबसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर हैं। कहा जा रहा है कि उनका नाम फाइनल हो जाएगा। बता दें कि सुशील रिंकू की वजह से वैस्ट हलके में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उसके अधिकतर पार्षद पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।