कल लगने वाला चंद्र ग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई नहीं देगा ; पढ़े पूरी खबर





























जालंधर (सुमित कालिया) : वैशाख पूर्णिमा तिथि 26 मई दिन बुधवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण पंजाब भर में कहीं भी नहीं दिखाई देगा और इसका किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं होगा। श्री सनातन धर्म प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पं पवन गौतम ने बताया कि यह चंद्र ग्रहण बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, मेघालय, असम एवं अन्य पूर्वी राज्यों में ही कुछ समय के लिए दिखाई देगा। चन्द्रमा का यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सांय 3:15 से 6:23 तक रहेगा।

पंडित जी ने बताया कि पंजाब में सूर्य अस्त सांय 7:20 के लगभग होगा। इस कारण न तो चंद्रमा का ग्रहण यहां दिखाई देगा, न ही मंदिर बंद होंगे और न ही शुभ कार्य रोके जायेंगे। ग्रहण काल में जो भी नियम अपनाए जाते हैं उनकी कोई भी जरूरत नहीं है। कुछ समाचारपत्रों व टी. वी. चैनलों पर कई प्रकार से ग्रहण से संबंधित प्रचार बहुत बढ़ा चढ़ा कर किया जाता है जो की बिल्कुल निराधार है। जिन देशों या प्रदेशों में ग्रहण दिखाई देगा उनको नियमों की पालना करने की आवश्यकता है अन्य को नहीं।





