खालिस्तानी पन्नू की बौखलाहट आई सामने, अंडरग्राउंड होने के बाद जारी किया नया VIDEO : उगला जहर कहा- हरदीप निज्जर के कत्ल का लूँगा बदला
जालंधर (योगेश सूरी) : खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कनाडा के सरी में सरेराह ढेर होने के बाद से अंडरग्राउंड चल रहे सिख फॉर जस्टिस के चीफ व आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक और वीडीयो जारी करके अपनी बौखलाहट छिपाने की कोशिश की है l बता दे की कभी अमेरिका तो कभी ब्रिटेन से आंतकी पन्नू नफरत भरे वीडियो जारी करके भारत में हिंसा फैलाने के प्रयास करता रहता है l
यह भी देखें : खालिस्तानी आंतकी अर्शदीप डल्ला व बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल सहित पंजाब-हरियाणा के 8 गैंगस्टरों पर NIA द्वारा 5 लाख तक का इनाम घोषित, गैंगस्टरवाद पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में जुटी NIA
विडियो में आतंकी पन्नू अपने साथी आतंकी निज्जर की हत्या का बदला लेने की बात कर रहा है। उसने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी भी दी है की- याद कर राजीव गांधी को और 1991 चुनावों का दौर। 2024 में खालिस्तान समर्थक सिखों ने तुम्हें ढूंढ लेना है। हम खुलेआम घूम रहे हैं, अगर तुम्हारी सरकार में दम है तो निकालो बाहर। (ग्रीन स्क्रीन के आगे खड़े हो कर शूट की गई वीडियों में वह झूठ बोलते हुए कह रहा है की) हम आज भी वॉशिंगटन डीसी के बाहर खड़े हैं।
यह भी देखें : क्या SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी कट चुका है “टिकट”, सोशल मीडिया पर वायरल वीडीयो में 48 घंटे से बताया जा रहा गायब ; देखे वायरल हो रही वीडीयो
प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुनो रेफरेंडम के साथ हम अलग पंजाब लेकर रहेंगे। मज़ेदार बात यह है की निज्जर के ढेर होने के तुरंतबाद से अंडरग्राउंड हो चुका पन्नू खुलेआम घूमने की बात कर रहा है l जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले ही कनाडा के सरी में गुरु नानक गुरुद्वारे की पार्किंग में आतंकी पन्नू के कनाडा में ऑपरेशन हेड हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां मार हत्या कर दी गई थी।
यह भी देखें : खालिस्तानी खेमें में मची हाहाकार : अमृतपाल की जेल बंदी व पंजवड़, खंडा, रिंदा व निज्जर की मौतों नें नेस्तनाबूद किया खालिस्तानी NEXUS ; SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अब निशाने पर, शीघ्र हो सकती है कार्रवाई
आतंकी पन्नू अपने साथी की मौत के बाद घबरा चुका है। पहले यूके में खांडा और अब निज्जर के बाद उसे डर है कि अगला नंबर उसका हो सकता है।