स्कूल-कॉलेजों में 13 जुलाई से एडमिशन, छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त के बाद
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। कोरोना वायरस के कारण काफी लंबे समय से बंद स्कूलों और कॉलेजों को को खोला जाएगा। स्कूल और कॉलेज में एडमिशन भी 13 जुलाई से एडमिशन शुरू हो जाएंगी।
एडमिशन के लिए स्कूल और कॉलेज को स्टाफ को बुलाना पड़ेगा तो बुलाया जाएगा। 13 से 25 जुलाई तक बिना लेट फीस के एडमिशन होगी। 25 जुलाई के बाद एडमिशन के लिए लेट फीस लगेगी। स्कूल व कॉलेज में एडमिशन फोन, ऑनलाइन व स्वयं जाकर भी करवा सकते हैं। अगर बच्चों को स्कूल व कॉलेज नहीं भेजना है, तो अभिभावक स्कूल व कॉलेज जाकर एडमिशन करवा सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 13 जुलाई से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई दोबारा से शुरू की जाएगी। शिक्षकों को जरूरत के हिसाब से बुलाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने कॉलेजों में प्रथम वर्ष और स्कूलों में जमा एक कक्षा में दाखिलों को भी 13 जुलाई के बाद शुरू करने को मंजूरी दे दी है।
16 अगस्त के बाद ली जाएंगी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त के बाद ली जाएगी। शुक्रवार को हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षा विभाग और राज्य विश्वविद्यालय की तैयारियों को लेकर भी मंत्रिमंडल को जानकारी दी गई। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने 16 अगस्त के बाद परीक्षाएं लेने का फैसला लिया है। जल्द ही इसकी डेटशीट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पीजी की परीक्षाएं सितंबर में होंगी।