जालंधर के पत्रकार से हिमाचल पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार : स्थानीय अखबार के सम्पादक ने CM-DGP हिमाचल को पत्र लिख कर की शिकायत, जालंधर के पत्रकार भाईचारे ने की निंदा
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के एक स्थानीय समाचारपत्र के सम्पादक के साथ हिमाचल पुलिस के एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है l बता दे की सावन के महीने में देवभूमि हिमाचल में शक्तिपीठों पर भक्तजन दूर दूर से आकर बड़ी श्रद्धा से माथा टेकते हैं। स्थानीय अखवार के सम्पादक सुनील कुमार ने बताया की वह 6 अगस्त को अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाईक पर मां चिंतपूर्णी दरबार में नतमस्तक होने के लिए जा रहे थे, तो लगभग सुबह 10. 15 पर गगरेट में निकट एक हिमाचल पुलिस के ट्रैफिक कांस्टेबल द्वारा न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार ही किया बल्कि उनका 3000 रुपए का चालान भी काट दिया जिसकी उन्हें अभी तक कोई रसीद नहीं मिली और न ही उन्हें मोबाईल पर सूचित किया गया l सुनील कुमार ने बताया की इस ट्रैफिक कर्मी का व्यवहार माथा टेकने जा रहे अन्य यात्रियों के साथ भी बहुत बुरा था l उन्होंने मुख्यमंत्री हिमाचल व डीजीपी हिमाचल को एक पत्र लिख कर सारे मामले की जांच के लिए लिखा है l उन्होनें कहा की हिमाचल की ट्रैफिक पुलिस का श्रद्धालुओं के साथ यह व्यवहार बहुत निंदनीय है व हिमाचल पुलिस भारी चलान काट कर श्रद्धालुओं को लूटने का काम कर रही है l जालंधर के पत्रकार भाईचारे ने सुनील कुमार व उनके परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है व हिमाचल के मुख्यमंत्री से ऐसे ट्रैफिक कर्मियों को निलम्बित करने की मांग की है l