जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर के कुख्यात गैंगस्टर पंचम नूर उर्फ पंचम पर मेक्सिको में हमला होने की खबर सामने आ रही है। हमलावरों द्वारा इस सारे विवाद की वीडियो बना कर भारत भेजी गई है, जिसके साथ-साथ एक ऑडियो क्लिप भी भेजा गया है। एक वीडियो में हमलावर दावा कर रहे है कि पंचम को पीट कर वह उसकी चप्पल तक अपने साथ उठाकर लाए है। सूत्रों के अनुसार डोंकी लगा कर USA जाने की फिराक में चल रहे जालंधर के गैंगस्टर पंचम नूर को मैक्सिको में जोगा फोल्डीवाड़ और उसके साथियों ने घेर लिया। उन्होंने पंचम पर हमला कर उसे बेसुध करके गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
ऑडियो में बोला गया कि “पंचम का काम हो गया” है। हमलावर अपने साथ पंचम की चप्पल भी ले आए जो वीडियो में दिखाई गई। बता दें कि जोगा फोल्डीवाल गैंगस्टर सोनू खत्री ग्रुप का है और वह भी अपने साथियों समेत मैक्सिको से USA जाने की फिराक में है। दूसरी तरफ गैंगस्टर पंचम नूर उर्फ पंचम ने भी दो वीडियो जारी किया है। उसने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। उसने कहा की वीडियो-वीडियो यदि खेलना है तो उसके पास सोनू खत्री गेंग की दो वीडियो पड़ी है जिसमें उसने उसे जलील करके पीटा था। पंचम ने वीडियो में कहा कि हमलावरों से भारत में कुछ नहीं हुआ तो वह यहां विदेश में उसका क्या बिगाड़ लेंगे।