जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर सेन्ट्रल से आप विधायक रमन अरोड़ा ने कारगिल विजय दिवस के आज 25 वर्ष पूर्ण होने पर कारगिल युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है l उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान को याद करने के लिए हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। श्री अरोड़ा ने बताया कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में करगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी, यह युद्ध लगभग 60 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तानी सेना को पराजित कर कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। श्री अरोड़ा ने आगे कहा कि कारगिल विजय दिवस सचमुच में भारत की अद्भुत सैन्य सेवा परंपरा, अदम्य साहस और बलिदान का उत्सव है। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों के अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया था। उन्होंने कहा कि कारगिल की विजय ने दुनिया को यह स्पष्ट रूप से संदेश दिया था कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और यदि कोई हमें छेड़ेगा, तो उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में देश को विजय दिलाने वाले सैनिकों पर सभी देशवासियों को गर्व है। श्री अरोड़ा ने कहा कि सैनिकों के इस अदम्य साहस के दम पर ही आज दुश्मन देश भारत की सेना का लोहा मानता है। उन्होंने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाओं के साहस और देशभक्ति ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि भारत सुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना की यह बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरित करती है और सेना के अदम्य साहस और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। श्री अरोड़ा ने आगे कहा कि आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए ।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024