BREAKINGCHANDIGARHDOABAHIMACHAL PRADESHJALANDHARMAJHAMALWAPUNJAB

आसान हुए मां चिंतपूर्णी दर्शन;मन्दिर ट्रस्ट ने शुरु की नई व्यवस्था, 4 कैटेगरी में कर सकेगें श्रद्धालु आज से मां के दर्शन

चिंतपूर्णी/ऊना(न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित मशहूर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए आज से आसान दर्शनों की व्यवस्था शुरु की गई है जिसके लिए चार कैटेगरी बनाई गई है l इस व्यवस्था के अंतगर्त VVIP दर्शन करने के इच्छुक लोगों के लिए 1100 रुपए की राशि निश्चित की गई है हलांकि इस राशि में 5 श्रद्धालु दरबार में सुगमता से माथा टेक सकेंगेंl मन्दिर ट्रस्ट के अनुसार इसके तहत VVIP को माता के दर्शन के लिए अलग लाइन में खड़ा किया जाएगा। दूसरी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। तीसरी श्रेणी में दिव्यांगों को भी एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। वहीं अन्य श्रद्धालु पहले की तरह अलग लाईन से मां के दर्शन कर सकेंगे। चौथी कैटेगरी में मंत्री, विधायकों और सांसदों के लिए दर्शन निशुल्क रखा गया है। इनकी कोई पर्ची नहीं काटी जाएगी। हालांकि दर्शन के लिए इन्हें भी अलग VVIP लाइन में खड़ा किया जाएगा। बता दे कि विश्व प्रसिद शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी दरबार में दर्शनों के लिए विश्वभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां पर खासकर नवरात्र के दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कई कई घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में VVIP के आने से श्रद्धालुओं का इंतजार और बढ़ जाता है। अब इस व्यवस्था से एक तरफ जहां मन्दिर ट्रस्ट को आय होगी वही दूसरी तरफ आम श्रद्धालुओं की लाइन के अतिरिक्त इनकी अलग पंक्ति होगी। SDM विवेक महाजन ने बताया कि मंगलवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। अभी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। एक दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर VVIP को दर्शन की अनुमति दी जाएगी ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने कहा VVIP श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से बाबा श्री माई दास सदन में बने वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है। वहां से इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और वहां लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करवाएं जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!