जालंधर (हितेश सूरी) जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, आज शाम ढलते-ढलते आंकड़ा 63 तक पहुंच गया है l
इसीबीच जालंधर के 2 प्रसीद डाक्टरो के भी कोरोना की चपेट में आने का समाचार है, इनमें NHS अस्पताल की डाक्टर पूजा अग्रवाल( anesthesiologist) एवं सिक्का अस्पताल के डाक्टर सी. पी. सिक्का शामिल है l बताते चले की NHS अस्पताल की ही डाक्टर भावना अग्रवाल (हार्ट स्पैश्लिस्ट) के भी कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित होने का समाचार था l कहना न होगा की कोरोना वैरियर्स के रुप में काम कर रहे डाक्टरो के कोरोना की चपेट में आने से चिकित्सा जगत ही नहीं ब्लकि आम जनता में भी भय की भावना व्याप्त हो गई है l
Back to top button
error: Content is protected !!