




























जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में कैप्टन सरकार क़ानून व्यवस्था बनाये रखने व जनता को बुनियदी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने में बुरी तरह विफल हुई है और सरकार अपने चुनावी वायदे पूरी करने में असफल रही है। उक्त विचार आज भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय रमाडा होटल में भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता व आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक मदन मोहन मित्तल ने कैप्टन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार ने किसानों से ढेरों वायदे किए थे परन्तु उन वादों को कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पायी। इसी प्रकार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पवित्र श्री गुटका साहिब हाथ में लेकर गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब की तरफ मुँह करके नौजवानों से भी वायदे किए थे , लेकिन उन वादों को पूरा करने में भी सरकार असफल रही। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह किसानों को कृषि कानूनों के नाम पर भड़काने तथा अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित कृषि कानूनों में कौन से खामी है यह कोई भी राजनितिक डाल का नेता या स्वयं किसान संगठन भी नहीं बताते, जबकि केंद्र सरकार ने इन कानूनों को डेढ़ साल के लिए रोक दिया है और किसान नेताओं को विस्तृत विचार-चर्चा तथा संशोधन के लिए लिखित रूप में आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक सीपीएस कृष्णदेव भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत , भाजपा जिला सह प्रभारी जवाहर खुराना , पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी , जिला महामंत्री भगवंत प्रभाकर , राजीव ढींगरा , जिला मीडिया सचिव अमित भाटिया व अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने होटल रमाडा को छावनी में तब्दील कर दिया था। इसी के साथ तमाम एसीपी व डीसीपी तक होटल रमाडा में तैनात थे। इस तरह कड़ी सुरक्षा के बीच यह प्रेस वार्ता संपन्न हुई।





