




























जालंधर (योगेश सूरी) : होशियारपुर के टांडा में रेलवे फाटक पर धमाका हुआ है। यह धमाका पोटाश में हुआ। इसमें गेटमैन घायल हो गया। इसका पता चलते ही पुलिस की फॉरेंसिक टीमें पहुंच गई हैं। इसके अलावा पुलिस और रेलवे के अधिकारी भी यहां आ चुके हैं। इसके बाद ट्रैक पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रोकी गई है।बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है। पुलिस का शुरूआती जांच के बाद कहना है कि किसान ने वहां पर खेत में पोटाश रखी थी। उसने जंगली जानवरों के लिए यह पोटाश रखी थी। जिसके ऊपर गेटमैन का पैर पड़ गया। जिसकी वजह से उसमें धमाका हो गया।





