BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJABVIDEOS

आप युवा विंग ने किया कैप्टन सरकार के विरुद्ध अर्थी फूक प्रदर्शन
नकोदर चौंक से सांसद चौधरी के घर तक किया मार्च
आप के केन्द्रीय विधानसभा से सम्भावित उम्मीदवार डा संजीव शर्मा ने बताया कैप्टन सरकार के दावों को टोटल फ्लॉप

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के युवाओ को रोजगार देने में बुरी तरह असफल रही कैप्टन सरकार द्वारा अपने दो विधायकों के पुत्रों को तरस के आधार पर सरकारी नौकरिया देने के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के यूथ विंग द्वारा जालंधर के सासंद संतोख चौधरी के घर के निकट कैप्टन सरकार की अर्थी फूक प्रर्दशन किया गया l स्थानीय नकोदर चौक से एक मार्च के रुप युवा विंग आप ने सांसद के घर की तरफ मार्च किया l पुलिस ने लगभग 20 मिनट आप नेताओ को रोके रखा गया lइस अवसर पर उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए जालंधर सैन्ट्रल से सम्भावित आप उम्मीदवार व राज्य सह अध्यक्ष आप डॉक्टर विंग डा. संजीव शर्मा ने कैप्टन सरकार के घोषणा पत्र में घर-घर नौकरी के नारे को पूरी तरह फ्लाप बताते हुए कहा की सरकार ने युवाओ को रोज़गार तो क्या देना था उल्टा करोड़पति विधायक पुत्रों को सरकारी नौकरिया देकर कैप्टन सरकार ने बेरोजगार युवाओ के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है l डा. शर्मा ने कहा कैप्टन सरकार द्वारा 85% वायदे पूरे करने के दावे हकीकत में झूठ का पुलिंदे के अतिरिक्त कुछ नहीं है l इस अवसर पर राजविंदर कौर महिला अध्यक्ष पंजाब , सुरिंदर सिंह सोढ़ी जिला अध्यक्ष शहरी, प्रेम कुमार जिला अध्यक्ष ग्रामीण , गुरिंदर शेरगिल प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग , हरचरण सिंह जिला उपाध्यक्ष शहरी, शिव दयाल माली राज्य उपाध्यक्ष एससी विंग , दर्शन भगत राज्य उपाध्यक्ष एससी विंग, सीमा रानी महिला अध्यक्ष जालंधर , रमणीक रंधावा जिला अध्यक्ष युवा आप , अमृतपाल प्रदेश युवा संयुक्त अध्यक्ष , बलकार सिंह DSP Retd. , डा. जसबीर सिंह , लखबीर सिंह , जसबीर जलालपुरी , बलकार सिंह शाहकोट, रतन सिंह कक्कड़ कलां , हरमिंदर सिंह चब्बेवाल , जसवीर सिंह राजा , केशव सैनी सहित भारी संख्या में आप नेता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!