BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

मथुरा-वृंदावन बना महानगर : शहर मे बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : गतदिवस महानगर के विभिन्न मंदिरों तथा घरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया। रात्रि ठीक 12 बजे मंदिरों में शंख, घंटा, घड़ियाल की ध्वनि गूँज उठी। इस मौके पर भक्तों ने नृत्य संकीर्तन के साथ भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक व आरती की तदोपरांत भक्तों में माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पूरा महानगर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के संकीर्तन के जयकारों से गूँज उठा।

बाल गोपाल श्री कृष्ण के स्वरूप में नन्हा पुखराज सूरी

इस दौरान नन्हे बच्चे बाल गोपाल और राधा रानी के स्वरुप में सजकर अपने परिवार के साथ मंदिरों में माथा टेकने आये। गौरतलब है कि श्री महालक्ष्मी मंदिर (जेल रोड), श्री देवी तालाब मंदिर, श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर (प्रताप बाग), श्री गीता मंदिर (सेंट्रल टाउन), श्री बावा लाल दयाल जी मंदिर (प्रताप बाग), अमर मंदिर (सेंट्रल टाउन), श्री सत्य नारायण मंदिर (एस.डी कॉलेज रोड), श्री गीता मंदिर (मॉडल टाउन), श्री गीता मंदिर (अर्बन एस्टेट फेज 2), प्राचीन नौहरिया मंदिर (गुड़ मंडी), श्री कृष्ण मुरारी मंदिर (गोपाल नगर), श्री शिवबाड़ी मंदिर (मखदूमपुरा), श्री गीता मंदिर (अर्बन एस्टेट फेज 1), श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (मॉडल हाउस), भगवान शिव मंदिर (लाडोवाली रोड), श्री सनातन धर्म मंदिर (इस्लाम गंज), इस्कान श्री राधा-कृष्ण मंदिर ( दिलबाग नगर) सहित विभिन्न मंदिरों व घरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोलास के साथ मनाई गई तथा भक्तों ने पालकी में विराजमान लड्डू गोपाल जी को झूला झुलाया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

महानगर के विभिन्न मंदिरों में नतमस्तक हुए गणमान्य

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर (प्रताप बाग) में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होते हुए हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व उनके साथ ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट हितेश सूरी, राजनीतिक विश्लेषक अजय अग्रवाल (दाएं) लड्डू गोपाल को झूला झुलाते हुए न्यूज़ लिंकर्स की मुख्य संपादक सिम्मी सूरी, भूमिका सूरी, दीपक सूरी ; स्वागत करते हुए मुख्य सेवादार रेवती रमन गुप्ता, मीडिया प्रभारी हेमंत थापर, तापस गुप्ता, जाह्नवी अग्रवाल, चैतन्य अग्रवाल व अन्य।
श्री महालक्ष्मी मंदिर (जेल रोड) में आयोजित हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा को माता रानी की चुनरी भेंट करके सम्मानित करते हुए डा. करुणा सागर, रविंदर खुराना, सुनीता भारद्वाज, योगाचार्य वीरेंदर शर्मा व अन्य।

शहर के विभिन्न मंदिरों में आयोजित हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी सम्बन्धी कार्यक्रमों में विशेष तौर पर हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य सम्पादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा शामिल हुए। वही योगाचार्य वीरेंद्र शर्मा, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, न्यूज़ लिंकर्स वैब टीवी की मुख्य सम्पादक श्रीमती सिम्मी सूरी, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, जालंधर के मेयर विनीत धीर, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, राजनितिक विश्लेषक अजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद अर्जुन सिंह पप्पी व बलजीत सिंह प्रिंस, राजेश विज,

श्री सत्य नारायण मंदिर (एस.डी कॉलेज रोड) में आयोजित हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे जालंधर के मेयर विनीत धीर व उनके साथ पूर्व पार्षद बलजीत प्रिंस, अजय अग्रवाल, विकास ढांडा, गणेश पंडित जी व अन्य (दाएं) पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व पार्षद अर्जुन सिंह पप्पी, अजय अग्रवाल, जवाहर सूद व अन्य लाइटों से सजी हुई प्रभु की झांकी के दर्शन करते हुए।
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर (प्रताप बाग) में संकीर्तन करते भक्तजन व शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी (दाएं) कार्य्रकम में शामिल होते हुए पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पंजाब केसरी प्रतिनिधि वीना जोशी, विनीत जोशी, राजनितिक विश्लेषक अजय अग्रवाल व अन्य ; स्वागत करते हुए कैशियर अजय अग्रवाल
श्री सत्य नारायण मंदिर (एस.डी कॉलेज रोड) में आयोजित हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे जालंधर के मेयर विनीत धीर को सम्मानित करते हुए प्रधान बलराज गुप्ता, प्रो विपन झांजी, जवाहर सूद, अर्जुन सिंह पप्पी, बलजीत प्रिंस, अजय अग्रवाल, हितेश सूरी, विकास ढांडा, गणेश पंडित जी व अन्य मंदिर प्रबंधक कमेटी (दाएं) भगवान शिव मंदिर (लाडोवाली रोड) में आयोजित हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे आल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी व सलाहकार इंदरजीत कौर सैनी को सम्मानित करते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य।

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा, आल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी व सलाहकार इंदरजीत कौर सैनी, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, आप नेता दिनेश ढल्ल, पार्षद अमित ढल्ल, तापस गुप्ता, अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, हेमंत थापर, राहुल बाहरी, संजय सहगल, मनोज लवली, गुलशन सभ्रवाल, डा. राज कुमार शर्मा, मंजू शर्मा, हेमंत शर्मा, कविता शर्मा, डा मुकेश वालिया, सी एल कोछड़, डा करुणा सागर, रविंदर खुराना, सुनीता भारद्वाज, हरि महाजन, सुभाष सूद, विजय शर्मा, सुनील शर्मा, पं हेमंत शर्मा, अशोक चौहान लवली, आरुष चड्ढा, अतुल चड्ढा, विशाल चड्ढा, विकास चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, साधु राम मित्तल, प्रदीप छाबड़ा, राजीव दुग्गल, लोकनाथ दास, कुलदीप नैय्यर, गौरव पाहवा, वामन देव, पवन कुमार राणा, विकास ढांडा व अन्य गणमान्यों ने भी महानगर के विभिन्न मंदिर में नतमस्तक होकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!