




























जालंधर (रोहित शर्मा) : मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और ढिलवां क्रिकेट क्लब के बीच t-20 मैच ढिलवां की ग्राउंड में खेला गया। जिसमें मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने जल्द ही अपने पहले तीन बलेबाज़ अंकुर, अक्षय जैन (गुगु) और युवराज को 15 रनों पर खो दिया । उसके बाद मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के कप्तान जतिष कश्यप और कमल ने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और 53 रनों की महत्वपूर्ण सांझेदारी निभाई। जतिष कश्यप ने अपनी ताबड़तोड़ बलेबाज़ी करते हुए 5 गनागचुम्बी छक्के भी लगाए।
कमल और जतिष कश्यप इस सांझेदारी को ज़्यादा देर तक ना चला सके। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान देते हुए, मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को सम्मान जनक स्थिति पर पहुँचाया और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने ढिलवां क्रिकेट क्लब को 20 ओवर्स में 129 रनों का लक्ष्य दिया। ढिलवां क्रिकेट क्लब के ओपनर्स सन्नी और मन्नी लक्ष्य का पीछा करने उतरे और उन्होंने ढिलवां क्रिकेट क्लब को अच्छी शुरुआत दी और उन्होंने पहले 3 ओवर्स में 43 रन बना दिए। लेकिन उसके बाद मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने अपने सबसे सफल गेंदबाज़ हैरी को गेंदबाज़ी थमाई और उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से ढिलवां क्रिकेट क्लब को अपनी उंगलियों पर नचाते हुए 4 ओवर्स में मात्र 11 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए।
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के हर्श, मोंटी, रोहित ठाकुर, अक्षय जैन (गुगु) ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए ढिलवां क्रिकेट क्लब को 114 रन पर आल आउट कर मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और महत्वपूर्ण जीत दिलाई। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की गेंदबाज़ी इस तरह से रही। रोहित ठाकुर ने 3 ओवर्स में 22 रन दिए। हैरी ने 4 ओवर्स में 11 रन देकर 3 विकेट लिए, हर्श 4 ओवर्स में 31 रन दिए, मोंटी ने 2 ओवर्स में 13 रन दिए। अक्षय जैन (गुगु) ने 2 ओवर्स में 23 रन दिए।जतिष कश्यप के शानदार 57 रनों और हैरी के महत्वपूर्ण 3 विकेट की बदौलत हैरी और जतिष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।





