
जालंधर (हितेश सूरी) : जट्ट सिख कौंसिल जालंधर द्वारा आज खालसा कॉलेज कार्यालय में आयोजित एक समारोह में खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) के 7 और लायलपुर खालसा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर के 3 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रदान की गई। इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर जालंधर के डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों पहुंचे। इस अवसर पर खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) की प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात ने जट्ट सिख कौंसिल जालंधर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी वित्तीय सहायता से सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वह अपनी कड़ी मेहनत और सफलता से कॉलेज को और अधिक गौरवान्वित करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ‘खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ’ उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। डा. रियात ने कहा कि प्रतिभाशाली और योग्य विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉलेज द्वारा इसी तरह हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर कॉलेज गवर्निंग कौंसिल के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह वड़ैच, जट्ट सिख कौंसिल के अध्यक्ष डा. एच.एस मान, लाइफ मेंबर जगविंदर कौर देओल, फाउंडर मेंबर सुखविंदर सिंह लाली, सचिव सुखबहार सिंह, कर्नल भूपिंदर सिंह शाही, भूपिंदर सिंह सेखों, गुलबहार सिंह, धरमिंदर सिंह चाहल सहित अन्य उपस्थित रहे।