नवांशहर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में NIA ने आंतकियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की, KZF के सदस्य है आंतकी

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नवांशहर स्थित पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित 2024 के मामले में तीन आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बता जा रहा है कि सभी आंतकी प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) से जुडे़ हुए हैं। आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी निहंग, जसकरन सिंह उर्फ शाह और हरजोत सिंह उर्फ जोत हुंदल निवासी नवांशहर के तौर पर हुई हैं। आरोपियों पर यूएपीए अधिनियम, आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित प्रावधानों की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। NIA द्वारा KZF प्रमुख पाकिस्तान में छिपे आतंकी रंजीत सिंह नीटा व जगजीत सिंह लाहिड़ी जगा जग्गा मियापुर हान सिंह (वर्तमान में यूके में) व अन्य अज्ञात आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ भी जांच शुरू की गयी है। गौरतलब है कि नवांशहर के थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी पर 2 दिसंबर 2024 को ग्रेनेड हमला हुआ था, इस मामले की जांच पहले पंजाब पुलिस कर रही थी, लेकिन जैसे ही इसमें विदेशी लिंक सामने आया, एनआईए ने अपनी जांच शुरू कर दी। मार्च 2025 में एनआईए ने यह केस पंजाब पुलिस से अपने हाथ में ले लिया था। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आंतकी जग्गा ने यूके में रहने वाले एक परिचित के जरिए युगप्रीत सिंह की भर्ती की थी। KZF के अन्य आतंकवादियों और गुर्गों के साथ मिलकर जग्गा ने युगप्रीत को कट्टरपंथी बनाया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन (वॉट्सऐप) के जरिए उसे निर्देशित किया। आंतकी जग्गा ने कनाडा स्थित संस्थाओं की एक जटिल श्रृंखला के माध्यम से युगप्रीत को 4.36 लाख रुपए से अधिक की आतंकी फंडिंग भी मुहैया कराई थी। इन संस्थाओं की पहचान की गई है और उनकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीनों आंतकियों ने 1-2 दिसंबर 2024 की रात के दौरान पुलिस चौकी पर हमला किया था, तीनों आरोपियों को नवंबर 2024 की शुरुआत में उनके विदेशी संचालकों द्वारा ग्रेनेड उपलब्ध कराया गया था। वहीं इस मामले में NIA की तरफ से जांच जारी है।