
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब की सियासत दिन प्रतिदिन अपना नया रंग दिखा रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार काफी समय से कई ऐतिहासिक कदम उठा रही है जोकि शायद ही पहले किसी सरकार ने अपने राज्य में उठायें हो। बताया जा रहा है कि आप पार्टी ने अपने ही मौजूदा विधायक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आप पार्टी ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से 5 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। बता दे कि विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह पर अनुशासनहीनता और पार्टी के विपरीत चलने के आरोप लगे हैं। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने यह निर्णय लिया है। चर्चा है कि विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह पर यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में बयान दिया था।