
जालंधर (हितेश सूरी) : मानसून सीजन के चलते सेंट सोल्जर कॉलेज जालंधर में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी, हरियावल पंजाब एवं चढ़ता पंजाब समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंट सोल्जर कॉलेज जालंधर के प्रिंसिपल सुनील कुमार, रिदम जी व गीता जी के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य्रकम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस दौरान सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही सहजन, नीम, जामुन, अमलतास इत्यादि गुणकारी वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर पर्यावरण कार्यकर्ता पुनीत खन्ना ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लोगो के मनों में पर्यावरण जागरूकता की लहर चलायी जा रही है जोकि आज के समय की प्रमुख मांग है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे हमारी टीम द्वारा ऐसे ही पर्यावरण संबंधी कई बड़े प्रोजेक्ट किए जा रहे हैं। श्री खन्ना ने कहा कि हमारी टीम पर्यावरण संरक्षण, पानी सरंक्षण व अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर डा. पंखुड़ी, परमजीत सिंह, गौरांग गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।