पंजाब में 19 अगस्त तक बारिश का Yellow Alert : डूब चुकी हैं लगभग 100-200 एकड़ फसलें, मुकेरियां में ब्यास नदी के पुल में दरार आई ; जालंधर में बारिश के आसार

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : राज्य में मौसम विभाग द्वारा आज भी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के साथ लगते 3 जिलों पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के लिए यह अलर्ट है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है और 19 अगस्त तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में बीते दिन कुछ जिलों में हुई बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वही मुकेरियां में ब्यास नदी के तेज बहाव के कारण धनोवा पुल में दरार आ गई है, जो मुकेरियां को गुरदासपुर से जोड़ता है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुल पर पुलिस तैनात कर दी है और बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पोंग डैम में रात तक 2 लाख क्यूसेक पानी आने की संभावना है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है। यह पुल 2016 में बादल सरकार के दौरान बना था। वही पोंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से श्री हरगोबिंदपुर साहिब क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है जिससे कई गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। गुरुद्वारा गांव फत्ता से गुरु साहिब के पावन स्वरूप को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान लगभग 100-200 एकड़ फसलें डूब चुकी हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि ब्यास किनारे धुस्सी बांध बनाया जाए, ताकि हर साल फसलों और घरों को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। मौसम विभाग के मुताबिक जालंधर में हल्के बादल छाएंगे, बारिश के भी आसार हैं तथा तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है।