AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

पंजाब पुलिस ने अलग -अलग शहरों में देर रात 10 बजे से सुबह तक अखबार लेकर जा रही गाड़ियों की चेकिंग की : नशा और हथियारों की तस्करी का था इनपुट, सुबह तक रुकी रही सप्लाई ; आम जनता-हॉकर- डिस्ट्रीब्यूटर हुए परेशान

जालंधर/लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : देर रात पंजाब पुलिस द्वारा अखबार लेकर जा रहीं गाड़ियों को अलग-अलग शहरों में रोककर उनकी चेकिंग की गयी, जिस कारण ज्यादातर शहरों-कस्बों और गांवों में लोगों को सुबह के समय अखबार समय पर नहीं मिल पाए। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के पास ड्रग और हथियारों की तस्करी का इनपुट था, इसलिए पुलिस ने विभिन्न अखबारों के प्रिंटिंग सेंटरों से न्यूजपेपर लेकर निकलीं गाड़ियों को अलग-अलग इलाकों में रोककर तलाशी ली। इस दौरान डॉग स्क्वयाड को भी बुलवाया गया। वही कुछ जगह गाड़ियों को थाने के अंदर ले जाकर जांच की गई। इस चेकिंग का असर लगभग सभी अखबारों पर पड़ा और ज्यादातर सेंटरों पर उनकी सप्लाई प्रभावित हुई। लुधियाना, अमृतसर, मोगा, फरीदकोट, कोटकपूरा, पठानकोट, फाजिल्का, अबोहर, बरनाला में लोगों को समय पर अखबार नहीं मिल पाए। पुलिस की ऐसी औचक जांच से अखबार बांटने वाले हॉकरों और डिस्ट्रीब्यूटर नाराज हुए दिखाई दिए। अमृतसर से सुबह करीब 9 बजे अखबार की सप्लाई लेकर पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि पुलिसवालों ने सुबह चार बजे ढिलवां टोल पर उन्हें रोक लिया और ड्राइवरों के मोबाइल फोन ले लिए गए, जिसके बाद पुलिसवाले हर गाड़ी में बैठ गए और उन्हें अमृतसर के एंट्री गेट, गोल्डन गेट तक लेकर आए। वहां डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर गाड़ियों से अखबारों के सभी बंडल नीचे उतरवाने के बाद उन्हें खोल-खोलकर चेक किया गया। अमृतसर के देहाती एरिया में सुबह 10 बजे तक भी अखबार की सप्लाई नहीं पहुंच पाई। लुधियाना में भी अखबारों से भरी पड़ी गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई। वही गुरदासपुर में भी अलग-अलग जगहों पर पुलिस सुबह 9 बजे तक अखबार वाली गाड़ियों की जांच करती रही। इसी के साथ चंडीगढ़, नवांशहर, होशियारपुर, रोपड़, फाजिल्का, अबोहर, बठिंडा, मोगा, बरनाला, खन्ना, पठानकोट में भी पुलिस ने अखबार से लदी हुई गाड़ियों को चेकिंग के लिए रोका गया। फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में न्यूज़पेपर एजेंट ने बताया कि जालंधर और लुधियाना से अखबार लेकर आ रहे ड्राइवरों ने उन्हें बताया है कि गाड़ियों को मोगा में धर्मकोट से पहले सतलुज नदी पर रोका गया। उनके मुताबिक- ड्राइवर ने उन्हें बताया कि पुलिस को किसी गाड़ी में RDX होने का इनपुट था। बताया जा रहा हैं कि यह चेकिंग रात 10 बजे शुरू हुई जोकि सुबह तक चलती रही, लेकिन अब तक पंजाब पुलिस के किसी भी सीनियर अधिकारी ने इस पर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं बताया है ।

SHO सुलखन सिंह

लुधियाना में अखबारों की गाड़ियां रोकने की वजह पूछने पर कोतवाली थाने के कार्यकारी SHO सुलखन सिंह ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक नाकेबंदी की गई थी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सीनियर पुलिस अधिकारी ही जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल इनपुट था और पुलिस द्वारा रोकी गई सारी गाड़ियों की लिस्ट भी बनाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!