
जालंधर (ब्यूरों) : पंजाब में एक बार फिर मंगलवार व बुधवार को दो दिन बारिश की संभावनाएं बन रही हैं जोकि सर्दी के मौसम का आगाज़ करेंगी। पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.2 और न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की कमी देखने को मिली है। लेकिन रात का तापमान अभी भी सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक बना हुआ है। कल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अगले दो दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। जिसके बाद तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 4 नवंबर को पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश की संभावना है और 5 नवंबर को जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, रूपनगर व अमृतसर में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। इन दिनों सामान्य बारिश हो सकती है।





































