
जालंधर (जतिंदर) : जिला बार एसोसिएशन जालंधर के प्रधान आदित्य जैन की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे समूह एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जालंधर वैस्ट हल्के के हल्का इंचार्ज नियुक्त हुए एडवोकेट प्रितपाल सिंह को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान आदित्य जैन, सेक्रेटरी रोहित गंभीर एवं वरिष्ठ उप-प्रधान राम छाबड़ा ने एड. प्रितपाल सिंह को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा करवाया।
कार्यक्रम में शामिल सभी एसोसिएशन पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें कड़ी मेहनत और समाज के प्रति नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एड. प्रितपाल सिंह ने सभी को आश्वासन दिया है कि वह समाज के विकास और लोक भलाई कार्यों में सक्रिय होकर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे। इस अवसर पर सर्वश्री आर.के भल्ला, दर्शन सिंह दयाल, संजीव बांसल, नरिंदर सिंह, करण कालिया, कुणाल कालिया, विकास भारद्वाज, चाँद कुमार सैनी, आर.के मेहमी, के.डी.एस रंधावा, सनी कुमार, अमरिंदर सिंह थिंद, दविंदर मौदगिल, जगजीवन राम, बसपा के महासचिव बलविंदर कुमार, बी.एस लक्की, संजीत अधिकारी, परमजीत रंधावा, राजीव कोहली, सुरजीत खोखर, कुलदीप सिंह, दलबीर राजा, लायंस क्लब जालंधर के प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू, बलविंदर महे, दर्शन सिंह, राजकुमार बैंस, राजू आंबेडकर, करण खुल्लर, तलविंदर, सुश्री दीक्षा, सीमा, मधु रचना, बख्शों, रेखा, अंजू बाला, मंजू बाला व अन्य वकील उपस्थित रहे।





































