
[highlight color=”blue”]लोग कोरोना की गम्भीरता को समझे व करवाए टीकाकरण[/highlight]
[highlight color=”red”]टीकाकरण को लेकर किसी भ्रम में न फंसे लोग[/highlight]
जालंधर (हितेश सूरी) : राज्य में बढ़ता कोरोना कहर लोगो की लापरवाही का परिणाम है । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो को सुचेत होने व तुरंत दिशा निर्देशों के आधार पर टीकाकरण करवाने की जरुरत है। टैगौर अस्पताल के प्रबंधक व मुख्य डाक्टर विजय महाजन ने न्यूज़ लिंकर्स के साथ बढ़ते कोरोना कहर के सम्बंध में एक विशेष बातचीत मे कहा की कोरोना की वर्तमान रफ्तार लोगों की कोरोना के प्रति लापरवाही का ही परिणाम है l उन्होंने कहा की लोगों ने कोरोना महामारी के कम होने के दौरान कोरोना को गम्भीरता से लेना बंद कर दिया जिसका परिणाम आज सबके सामने है l उन्होनें कहा की कोरोना महामारी को अत्यंत सजगता से लेने की जरुरत है । डाक्टर महाजन ने कहा की टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है जबकि टीकाकरण ही इस महामारी से जूझने का एक प्रयाप्त साधन है l उन्होंने कहा एक निश्चित दूरी बनाए रखना, मास्क की सख्ती से अनिवार्यता व दिशा-निर्देशो के अनुसार कोरोना के प्रति लापरवाही इस महामारी से निपटने का एक मात्र उपाय है l उन्होंने कहा की स्वयं उन्होने व उनके मैडिकल स्टाफ ने टीकाकरण करवाया है व इसके बेहतर परिणाम सबके सामने है l बता दे की डाक्टर विजय महाजन राज्य के एक वरिष्ठ चिकित्सक है व चिकित्सा क्षेत्र में इनका सहयोग व सलाह सराहनीय है l