




























जालंधर/कपूरथला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : कपूरथला से जालंधर आने वाले लोग सावधान हो जाएँ। बताया जा रहा है कि इस रोड पर एक्सीडैंट का आरोप लगाकर लोगों से पैसे ऐेंठने वाला गिरोह सरगर्म है। कपूरथला से रोजाना जालंधर आने वाले निजात्म नगर निवासी मोहन लाल ने बताया कि जब वह कपूरथला से वापस जालंधर कार से आ रहा था तो बस्ती बावा खेल के पास एक एक्टिवा चालक ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कार को वहां से भगा लिया। मोहन लाल ने बताया कि करीब 8 महीने पहले भी इसी रोड पर एक दोपहिया वाहन चालक ने उसे चलती कार को रोकने की कोशिश की थी, जब वह रुका तो उसने उस पर उसके वाहन को दुर्घटनाग्रस्त करने का आरोप लगाया और मुआवजे के तौर पर पैसे मांगे। उक्त व्यक्ति जबरदस्ती उससे एक हजार रुपए लेकर भाग गया। इसी तरह का वाक्य आज भी उसके साथ होने से टल गया। उसने इस संबंधी बस्ती बाना खेल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।





